मच्छर काटने पर खुजली क्यों होती है?
|
मच्छर काटने पर खुजली क्यों होती है |
हमें इतना तो पता ही है की मच्छर हमारा खून चूसने के लिए अपना डंक चुभाते है जो मादा मच्छर हमें काटती है वह बहुत ज्यादा चालाक होती है, क्योकि हमारा खून चूसने के लिए वो बाल जितना महीन डंक हमारे शरीर में उतार देती है लेकिन इंसानो के खून में बहुत जल्दी थक्का बन जाता है और मच्छरो को खून चूसने में दिक्कत होती है। इससे बचने के लिए ही मादा मच्छर एक विशेष रसायन हमारे खून में मिला देती है यह रसायन जहरीला होता है हालाकि इसकी मात्रा इतनी काम होती है की इंसान को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है मच्छर, मधुमक्खी जब काटती है तो यही कारण होता है की हमें खुजली होती है जिस जगह मधुमक्खी काटती है उस जगह के जहर से मुक़ाबला करने के लिए शरीर से हिस्टामिन निकलता है जो उस बूँद से भी कम जहर का खात्मा कर देता है।
नयी-नयी रहस्यमयी जानकारी जो पहले कभी ना सुनी हो और कमाल की हर विषय पर ज्ञान से भरपूर जानकारियां सिर्फ इसी वेबसाइट पर मिलती है.
ConversionConversion EmoticonEmoticon