Amazing Facts-: दोस्तों, जिस तरह शरीर को हेल्दी रखने के लिए व्यायाम की जरूरत होती है, वैसे ही दिमाग को हेल्दी और तेज़ रखने के लिए चौका देने वाले latest amazing facts की जरूरत होती है हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको चौका देने वाले amazing facts जानने को मिलेंगे।
70 किलोग्राम वजन के एक सामान्य आदमी के शरीर में 5 लीटर खून होता है , जबकि महिलाओ में साढ़े चार लीटर।
सेब और आलू का स्वाद एक जैसा होता है। उनमे कोई अंतर महसूस होता है तो उनकी गंध के वजह से।
हमारे शरीर को ठीक तरह से काम करने के लिए प्रतिदिन 2300 कैलोरीज ऊर्जा की जरूरत होती है।
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स पुस्तक पहली बार 1995 में प्रकाशित हुई। उन्नीस साल बाद 1974 में यह विश्व की सबसे तेज़ से बिकने वाली पुस्तक बनी।
घरेलू गैस सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है?
प्रकाश से भी ज्यादा तेज गति दुनिया में किसी की नहीं है।
रात में बिल्ली की आँख के लेंस और कार्निया फेल जाते है। जिससे उसकी आँख में इंसान के मुक़ाबले छह गुना ज्यादा रौशनी प्रवेश करती है। यही वजह है की बिल्ली को रात में 8 से 12 फिट दूर भी साफ साफ दिखता है।
अमेज़न नदी के पानी का आयतन विश्व की आठ सबसे बड़ी अन्य नदियों के पानी के मिले - जुले कुल आयतन की अपेक्षा से भी अधिक है।
एक वयस्क बिल्ली के 32 दांत होते है।
टेबलक्लॉथ बिछाने की शुरुआत अतिथिओं के हाथ मुँह पोंछने के रूप (टॉवेल) में हुई थी।
Read more -
होश उड़ा देने वाले रोचक तथ्य निराले
ConversionConversion EmoticonEmoticon