amazing facts in hindi | ऐसे पंछी जो पंख होने के बावजूद उड़ नहीं पाते हैं

amazing facts in hindi 

पंछी यानि उड़ने वाला जीव बचपन से यही सुनते आए हो ना आप सब पक्षी अपने पंखों को फैलाकर उड़ान भरते हैं और कुछ पक्षी तो  पानी में गोता लगाकर अपना भोजन भी निकाल लाते हैं अंक है तो पक्षी है लेकिन क्या तुम्हें मालूम है कि कुछ पक्षी ऐसे भी होते हैं जो पंख होने के बावजूद उड़ नहीं पाते हैं शुतुरमुर्ग एमू, कसौवरी, किवी और पेंग्विन जैसे पंछी है जो उड़ नहीं पाते हैं 

amazing facts in hindi
amazing facts in hindi


पेंग्विन

amazing facts in hindi
amazing facts in hindi


latest amazing facts in hindi - पेंग्विन बहुत प्यारा पंछी है इसके पंख बहुत सख्त होते हैं पेंग्विन इन पंख से उड़ नहीं पाते लेकिन इनका इस्तेमाल तैरने के लिए करते हैं पेंग्विन अपने पंखों के सहारे पानी में गहरा गोता लगा सकते हैं पेंग्विन के पैर मज़बूत होते हैं पानी को पीछे धकेलने के लिए  भी अपनी पुंछ और पैरों का इस्तेमाल करता है पेंग्विन करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तैयार सकते हैं दो- तीन बार पंख धकेल कर इस गति को हासिल कर लेते हैं 

दिमाग हिलाने वाले रोचक तथ्य

एमू

amazing facts in hindi
amazing facts in hindi


new amazing facts in hindi - ऑस्ट्रेलिया का बड़ा और ना उड़ने वाला पक्षी है आकार में यह शुतुरमुर्ग से थोड़ा छोटा होता है यह 5 फुट ऊंचा होता है और इसका वज़न करीब 50 से 55 किलो होता है इसके कत्थई रंग के पंख होते हैं और इसकी गर्दन नीले रंग की होती है एमू 48 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है और यह बहुत अच्छा तैराक भी होता है एमू फल और कीड़े मकोड़े खा कर गुजारा चलाता है यह नौ 10 फुट लंबी छलांग भी मार सकता है पर बेचारा उड़ नहीं पाता 

शुतुरमर्ग

amazing facts in hindi
amazing facts in hindi

amazing facts in hindi - शुतुरमुर्ग इनमें से प्रमुख है अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मरुस्थल में पाए जाता है यह पंछी 7 से 8 फुट ऊंचा होता है और इसकी गर्दन पत्नी और नौकरी होती है लेकिन इसके पंख शरीर के मुकाबले बहुत छोटी पतले व कमजोर होते हैं शुतुरमुर्ग के पैरों में जान होती है लिहाजा यह पंछी तेज भाग सकता है मगर उड़ नहीं सकता है हिरण की बात यह है कि शुतुरमुर्ग धरती पर सबसे तेजी से दौड़ने वाला धावक है यह 65 से 66 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है बस उसके पंख इसी काम आते हैं कि भारतीय समय उसका संतुलन यानि कि उसका बैलेंस बना रहे 

24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना नहीं होता है?

कसौवरी 

amazing facts in hindi
amazing facts in hindi


amazing facts in hindi - कसौवरी भी ना उड़ने वाला बड़ा पंछी है इसे दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी कहा जाता है इसके जबड़े किसी पैने धारदार चाकू की तरह होते हैं कसौवरी करीब 50 से 55 किलोमीटर की गति से दौड़ सकता है यह पंछी न्यू गयाना ऑस्ट्रेलिया और आसपास के द्वीप पर पाया जाता है इसका कद करीब डेढ़ मीटर होता है और वज़न 50 से 55 किलो होता है इसके सिर पर चमड़ी का हेलमेट होता है इसकी गर्दन नंगी होती है और यह चटकने लिया लाल रंग की होती है कसौवरी के मज़बूत पांव होते हैं हर गाँव में 3 पंजे होते हैं बीच का पंजा करीब 10 सेंटीमीटर का होता है यह पंछी तेज दौड़ सकते हैं और बढ़िया ढंग से तैर भी सकते हैं 

पंख होने के बावजूद ना उड़ पाने वाले और भी पंछियों के बारे में आपको अगर जाना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके उड़ ना पाने वाले और भी पंछियों (amazing facts in hindi) के बारे में जान सकते हैं 

amazing facts in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे amazing facts पसंद आये हो तो कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही में इन (amazing facts in hindi) को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर ज़रूर शेयर करियेगा।

क्या आप और बेहतरीन amazing facts को ढूंढ रहे हैं?

👉होश उड़ा देने वाले रावण के बारे रोचक तथ्य

👉क्या आप इन रहस्यमय तथ्यों को जानते है?

👉मच्छर काटने पर खुजली क्यों होती है?


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें अपना सहयोग दें कर अपना योगदान जरूर दे -

Previous
Next Post »