क्या आपको पता है बाघ के बारे ये रोचक बाते | Tiger in Hindi

Amazing Facts About Tiger in Hindi - क्या आपको पता है बाघ के बारे ये रोचक बाते

Amazing Facts About Tiger in Hindi

बाघ जंगल में रहने वाला मांसाहारी स्तनपाई पशु है यह अपनी प्रजाति में सबसे बड़ा ताकतवर पशु है तिब्बत, श्रीलंका और अंडमान निकोबार दीप समूह को छोड़कर एशिया अन्य सभी भागों में यह पाया जाता है यह भारत, नेपाल, भूटान, कोरिया, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में अधिक संख्या में पाया जाता है

इसके शरीर का रंग लाल और पीला का मिश्रण है इस पर काले रंग की पट्टियाँ पाई जाती है वस के भीतरी भाग और पांव का रंग सफेद होता है बाघ 13 फीट लंबा और 300 किलो तक वजनी हो सकता है बाघ का वैज्ञानिक नाम पेंथेरा टिग्रिस है यह भारत का राष्ट्रीय पशु भी है बाघ शब्द संस्कृत का व्याघ्र का तद्भव रूप है इसी वन दलदली क्षेत्र तथा घास के मैदानों के पास होना पसंद है इसका आहार मुख्य रूप से सांभर चीतल, जंगली सूअर और जंगली हिरण और मनुष्य के पालतू पशु है अधिक वज़न और ताकत अलावा बाघ अपनी धारियों से पहचाना जा सकता है

और पढ़ें...👇👇👇

एक महिला तब भी गर्भवती हो सकती है जब वह पहले से ही गर्भवती हो।

हिटलर अपनी भतीजी Angela Maria ‘Geli’ को अपने ऊपर मूत्र विसर्जन करने को कहता था.

बाघ की कुछ रोचक बाते - बाघ की सुनने, सूंघने और देखने की क्षमता तीव्र होती है धारीदार शरीर के कारण शिकार का पीछा करते समय वह झाड़ियों के बीच इस प्रकार छिप जाता है कि शिकार उसे देख ही नहीं पाता है बाघ बड़ी एकाग्रता और धीरे से शिकार करता है वह बहुत तेज रफ़्तार से दौड़ सकता है लेकिन भारी भरकम शरीर के कारण वह बहुत जल्द थक जाता है इसलिए शिकार का लंबी दूरी तक पीछा करना उसके बस की बात नहीं है वह छुप कर या घात लगाकर शिकार के बहुत निकट तक पहुँचता है और एकदम से उस पर कूद पड़ता है यदि कुछ गज की दूरी में ही शिकार को दबोच ना सका तो वह उसे छोड़ देता है हर 20 प्रयासों में से उसे औसतन केवल एक बार ही सफलता हाथ लगती है

बाघ सामान्यतः दिन में चीतल, जंगली सूअर और कभी-कभी ग़ौर के बच्चों का शिकार करता है बाघ अधिकतर अकेले ही रहता है हर बाघ का अपना एक निश्चित क्षेत्र होता है केवल प्रजनन काल में नर मादा इकट्ठा होते हैं लगभग साडे 3 महीने का गर्भाधान काल होता है और एक बार में दो-तीन शावक जन्म लेते हैं बाघिन अपने बच्चों के साथ रहती है बाघ के बच्चे शिकार पकड़ने की कला अपनी माँ से सीखते हैं ढाई वर्ष के बाद ही ये स्वतंत्र रहने लगते हैं इनकी आयु लगभग 19 वर्ष होती है

और पढ़ें...👇👇👇

सबसे पहला Lolli-Pop, रोमनस् लोगो द्वारा बनाया गया था।

सैंकडो साल पहले केरल में नीची जाति की महिलाओं के स्तन ढकने के लिए भी टैक्स देना पड़ता था.

दुनिया में केवल दो लोगो को कोका-कोला बनाने की विधि पता है. उन दोनों को एक साथ यात्रा करने की भी अनुमति नही हैं.

बाघ के संरक्षण की बात करें तो यह एक अत्यंत संकटग्रस्त प्राणी है इसके वास स्थलों की क्षति और अवैध शिकार का संकट बना ही रहता है भारत के बाघ को एक अलग प्रजाति माना जाता है इसका वैज्ञानिक नाम पेंथेरा टिग्रिस है बाघ की 9 प्रजातियों में से तीन अब विलुप्त हो चुकी है ज्ञात 8 किस्मों की प्रजाति में से रॉयल टाइगर बंगाल उत्तर पूर्वी क्षेत्र को छोड़कर देश भर में पाया जाता है और पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, भूटान में पाया जाता है

आशा करते है की आपको राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में रोचक तथ्य - Tiger Facts In Hindi जरूर पसंद आई होगी. दोस्तों बाघ की इस रोचक जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करियेगा।

Newest
Previous
Next Post »