The new policy of WhatsApp 2021 | एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट करना होगा डिलीट

The new policy of WhatsApp 2021, एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट करना होगा डिलीट. व्हाट्सएप की दुनिया भर में लगभग 200 करोड़ से ज्यादा यूजर है लेकिन पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी से एक बहस खड़ी कर दी है नई प्राइवेसी पॉलिसी में कहा गया है कि यूजर को इसी 8 फरवरी तक स्वीकार करना होगा अस्वीकार करने की स्थिति में यह व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर देगा, बहस नई प्राइवेसी पॉलिसी के नियमों की है इनमें कहा गया है कि व्हाट्सएप आपकी हर सूचनाओं को अपनी पैरंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगा इस नई प्राइवेसी पॉलिसी की आने के साथ दुनिया भर में इसकी आलोचना शुरू हो गई है कई दिग्गजों ने व्हाट्सएप को छोड़कर अन्य मैसेजिंग एप को इस्तेमाल करने की वकालत शुरू कर दी है
The new policy of WhatsApp 2021 - एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट करना होगा डिलीट
The new policy of WhatsApp 2021 - एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट करना होगा डिलीट 

जितनी बड़ी मैसेजिंग सर्विस उतने ही बड़े विवाद - The new policy of WhatsApp 2021



जैफ बेजॉस का अकाउंट हैक हो गया
  • व्हाट्सएप के सबसे बड़े विवादों में से एक विवाद है अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस का अकाउंट हैक होना मई 2018 में भेजो उसको व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला अमेजॉन सीईओ ने बताया कि इस MP4 क्लिप में कथित रूप से एक मालवेयर था जिसने उनके आईफोन में डाटा को बंद करना शुरू कर दिया था खबरों के अनुसार यह क्लिप कथित तौर पर सऊदी क्राउन प्रिंस के अकाउंट से भेजी गई थी हालांकि सऊदी सरकार ने आरोपों को झूठा बताया था

जब टेलीग्राम फाउंडर ने बताया था खतरनाक
  • जब टेलीग्राम के फाउंडर दुरोव ने अपने ब्लॉग में "व्हाट्सएप का उपयोग क्यों है खतरनाक" नाम से पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी स्मार्टफोन के एप में बग्स पिछले दरवाजे में से घुसकर किसी भी डाटा या फिर पूरे डाटा को एक्सपोज कर देते हैं जिससे हैकर ऐप को आसानी से हैक लेते हैं ऐसे में इस ऐप के एंड टो एंड इंक्रिप्शन का कोई फायदा नहीं है दुरोव ने आरोप लगाया कि व्हाट्सएप हैकर्स को बैक डोर से एक्सेस की छूट देता है

गूगल पर सर्च हो रहा है व्हाट्सएप का ग्रुप चैट
  • यह एक ऐसा विवाद है जिसमें मैसेजिंग एप ने पिछले साल खुद को फंसा लिया वॉइस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार गूगल व्हाट्सएप के ऐसे एडमिन के व्हाट्सएप ग्रुप चैट के इनवाइट का इंडेक्स बनाता है जो खुद को प्राइवेट रखते हैं इसका सीधा सा अर्थ यह है कि कोई भी आम आदमी गूगल पर सर्च करके इन व्हाट्सएप ग्रुप के चैट को ज्वाइन कर सकता है व्हाट्सएप के प्रवक्ता के अनुसार ग्रुप इनवाइट लिंक जिन्हें पब्लिकली पोस्ट किया जाता है उसे अन्य कोई भी व्हाट्सएप यूजर गूगल पर सर्च कर प्राप्त कर सकता है


व्हाट्सएप से जुड़े आठ प्रमुख आंकड़े - new policy of WhatsApp
  • 2 अरब यूजर्स हैं दुनिया भर में व्हाट्सएप के
  • 9.6 करोड़ बार व्हाट्सएप डाउनलोड किया गया फरवरी 2020 में
  • 180 देशों और 60 भाषाओं में उपलब्ध है यह ऐप
  • 40 करोड़ यूज़र सर्वाधिक भारत में है व्हाट्सएप की
  • 65 अरब मैसेज रोज व्हाट्सएप से भेजे जाते हैं दुनिया में
  • 500000000 व्हाट्सएप अकाउंट रोज व्हाट्सएप स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करते हैं
  • 2009 में व्हाट्सएप लॉन्च किया गया था
  • 19 अरब डॉलर में 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था
  • फेसबुक ने साल 2014 में 19 अरब डॉलर में व्हाट्सएप को खरीदा था और सितंबर 2016 से ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स का डिटेल फेसबुक के साथ शेयर करता आ रहा है
  • अब व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी में फेसबुक के साथ ही इसे जुड़ी कंपनियों के साथ भी अपने यूजर्स का डाटा शेयर करने की बात का साफ तौर पर कही है
  • व्हाट्सएप अपने यूजर्स का इंटरनेट प्रोटोकोल ऐड्रेस फेसबुक इंस्टाग्राम या किसी अन्य थर्ड पार्टी को दे सकता है
  • नहीं प्राइवेसी पॉलिसी में व्हाट्सएप ने साफ कहा है कि जो कि उसका मुख्यालय और डाटा सेंटर अमेरिका में है इसलिए जरूरत पड़ने पर यूजर्स की निजी जानकारियों को वहां ट्रांसफर किया जा सकता है सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि जिन भी देशों में व्हाट्सएप और फेसबुक के दफ्तर हैं लोगों यानी यूजर्स का डाटा वहां भी भेजा जा सकता है
  • नई पॉलिसी के अनुसार भले ही आप व्हाट्सएप का लोकेशन इस्तेमाल ना करें आपकी आईपी ऐड्रेस फोन नंबर देश और शहर जैसी जानकारियां व्हाट्सएप के पास होगी
  • व्हाट्सएप नहीं भारत में पेमेंट सेवा शुरू कर दी है और ऐसे में अगर आप इसका पेमेंट फीचर इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सएप आपका कई और निजी डेटा जैसे आपका पेमेंट अकाउंट और ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारियां भी इकट्ठा करेगा
  • व्हाट्सएप अब आपके डिवाइस से ब्राउजर से जुड़ी जानकारियां भाषा टाइम जोन फोन नंबर मोबाइल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जैसी जानकारियों के अलावा बैटरी लेवल, सिगनल स्ट्रैंथ एप वर्जन तक की जानकारियां इकट्ठा करेगा
  • अगर आप मोबाइल से सिर्फ व्हाट्सएप डिलीट करते हैं और माय अकाउंट सेक्शन में जाकर इन ऐप डिलीट का विकल्प नहीं चुनते हैं तो आपका डाटा व्हाट्सएप के पास रहेगा

सभी मोस्ट डाउनलोड एप फेसबुक की
  • 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई सभी ऐप्स फेसबुक की रही खुद फेसबुक ऐप पहले नंबर पर रही दूसरे नंबर पर मैसेंजर तीसरे पर व्हाट्सएप चौथे पर इंस्टाग्राम एप रहा फेसबुक नहीं स्टाफ को 2012 में एक अरब डॉलर मूल्य में खरीद लिया था
Previous
Next Post »